रामपुर, दिसम्बर 16 -- गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के संबंध में चल रही प्रभात फेरी के 11वें दिन मंगलवार को गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार से आरंभ होकर सिविल लांइस की मुख्य गलियों से होते हुए गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में आकर संपन्न हुई। प्रभात फेरी में शामिल महिलाए और बच्चें शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे। ज्ञानी कृपाल सिंह द्वारा अरदास की गई। प्रभात फेरी जत्थेदार अवतार सिंह, अमरजीत सिंह, इकबाल सिंह, सतनाम सिंह, जगजीत सिंह, राज सिंह, गुरमीत कौर, सुरजीत कौर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...