हापुड़, जून 27 -- भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति द्वारा रजत महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सुबह भगवान जगन्नाथ की भव्य प्रभात फेरी धूमधाम से निकाली गई। जब से तुम लौ लगायी, मैं बड़ी मस्ती में हूं आदि भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रभात फेरी हरमिलाप मंदिर से प्रारंभ होकर शिव मंदिर, मिनीलेंड स्कूल, गत्ता फेक्ट्री, पटेल नगर, श्री नगर होते हुए राजेन्द्र नगर में सचिन जिंदल के यहां विश्राम हुई। शाम को लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित श्री गिरिराज उत्सव में दिल्ली से पधारे मनीष चौहान ने गिरिराज जी के भजनों के साथ-साथ उनकी महिमा का बहुत सुंदर वर्णन किया । जिसे सुनकर सारे भक्त नाचने को मजबूर हो गए। शुक्रवार की सुबह प्रभात फेरी गीताजंली स्कूल से प्रारंभ होकर प्रकाश नगर, गीता मार्ग, श्री नगर, रामगंज, रेलवे रोड होते हुवे हनुमान मंदिर, ...