देवघर, अक्टूबर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। विश्व डाक दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रधान डाकघर देवघर द्वारा डाक अधीक्षक एसके मिश्रा की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी प्रधान डाकघर देवघर से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए टावर चौक होकर में वापस प्रधान डाकघर में आकर समाप्त हुई। इस प्रभात फेरी के माध्यम से डाक कर्मचारियों द्वारा बैनर के माध्यम से आमजन को डाक सेवाओं का महत्व एवं डिजिटल डाक सेवाओं की जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रुप से रजिस्टर पोस्ट को स्पीड पोस्ट में विलय की जानकारी से आमजन को अवगत कराया गया। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में डाक विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...