संतकबीरनगर, नवम्बर 30 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी पर्व की स्मृति में छठवें दिन रविवार को निकाली गई प्रभात फेरी ने पूरे शहर को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। प्रभात फेरी रामजानकी मंदिर तक गई। वापस गुरुद्वारा पहुंच विश्राम दिया। गुरुवाणी के मधुर स्वर और श्रद्धा से भरे वातावरण ने नगरवासियों को भक्ति और गुरु-स्मरण की अनुभूति कराई। प्रभात फेरी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से प्रारंभ होकर गोला बाजार, मुखलिसपुर चौराहा, समय माता मंदिर एवं राम जानकी मंदिर से होते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुँची। प्रभात फेरी में अवल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत के सब बंदे, अल्लाह वाहेगुरु हरि का नाम एक है., सहित अनेक गुरुवाणी शब्दों ने पूरे शहर को भक्तिमय कर दिया। मार्ग में स्थानीय लोगों ने श्रद्धाभाव से गुरु साहिब की शहादत को नमन किया। मार्ग में स...