चतरा, अप्रैल 5 -- मयूरहंड प्रतिनिधि। प्रखंड के पेटादरी में श्री हनुमान विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महा यज्ञ का आयोजन की जा रहा है। यज्ञ को लेकर क्षेत्र में आस्था में लोग डूबे हुए है। प्रभात फेरी में भक्तों की भीड़ रहती है। सुबह शाम भक्त यही मंडप में परिक्रमा करते है। परिक्रमा में महिलाओं की संख्या बहुत होती है। कई भक्त बारह और कई तो 18 घंटों तक लगातार परिक्रमा करने की संकल्प लेते है। अहले सुबह उठकर लोग परिक्रमा करते है। यज्ञ को देखने दूर दूर से लोग आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...