जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- चारों साहिबजादों की शहादत और गुरु गोबिंद सिंह महाराज के 359वें प्रकाशोत्सव को समर्पित प्रभात फेरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची की ओर से मंगलवार को निकाली गई। यह प्रभात फेरी तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल होकर गुरु महाराज की महिमा का गुणगान कर रहे हैं। प्रभात फेरी साकची के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी। यह गुरु नानक नगर, साकची, रिफ्यूजी कॉलोनी और न्यू काशीडीह सहित अन्य क्षेत्रों में भ्रमण करती रही, जहां संगत के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। प्रभात फेरी 25 दिसंबर तक साकची क्षेत्र के अलग-अलग मार्गों से होकर जारी रहेगी। इस अवसर पर साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने संगत को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक लोगों से प्रभात फेरी में शामिल होने की अपील की। आयोजन को सफल बना...