सहारनपुर, नवम्बर 4 -- मेपल्स एकेडमी में मंगलवार को श्री गुरुनानक देव महाराज की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस दौरान बच्चों ने स्कूल परिसर में प्रभातफेरी निकालने के बाद गुरु वंदना, शबद कीर्तन और नृत्य नाटिका के माध्यम से गुरुनानक देव के जीवन और उनके उपदेशों का संदेश दिया। प्रधानाचार्य डॉ. चित्रा जोशी ने कहा कि गुरुनानक देव ने मानवता, समानता और सेवा का जो संदेश दिया वह आज समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। कहा कि हमे गुरुनानक देव की बताए मार्ग पर चलकर सच्चाई और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए। इस दौराना समस्त स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...