प्रयागराज, सितम्बर 24 -- मिशन शक्ति फेज पांच के तहत बुधवार को भगवतपुर विकासखंड स्थित कंपोजिट विद्यालय पीपलगांव में बीएसए देवब्रत सिंह ने बच्चों के साथ केक काटकर मीना का जन्मदिन मनाया। इस दौरान बीएसए की अगुवाई में बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। रैली पीपलगांव विद्यालय से ट्रिपलआईटी चौराहे से ग्राम सभा शाहपुर तक गई। कंपोजिट विद्यालय असरावे कला और घोसी जलालपुर के बच्चों ने महिला सशक्तीकरण पर जागरूकता रैली निकाली। रैली में खंड शिक्षा अधिकारी भगवतपुर शिव औतार समेत शिक्षक, अभिभावक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...