मैनपुरी, अप्रैल 16 -- ब्लॉक क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों में भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बुधवार को बच्चों द्वारा हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाली गई। जिसका शुभारंभ ब्लॉक सभागार से बीईओ जमील अहमद ने झंडी दिखाकर किया। बुधवार को हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के तहत निकली प्रभात फेरी ने कस्बा की मुख्य गलियों से होकर गुजरी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सामाजिक न्याय, समता व संविधान की रक्षा के नारे लगाए गए। बीईओ जमील अहमद ने बच्चों को डा. आंबेडकर के जीवन के बारे में बताते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर अवधेश कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, हरिओम यादव, सुनीता शाह, शा...