बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- सिकंदराबाद। सिक्खों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब एवं उनके तीन अन्य साथियों की शहादत के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही कार्यक्रमों की श्रंखला में मंगलवार को नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। यह धार्मिक यात्रा पूरे नगर में श्रद्धा, भक्ति और प्रकाश का संदेश देती गई। गुरुवाणी के मधुर कीर्तन और जो बोलै सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।प्रभात फेरी नगर के मोहल्ला कायस्थवाडा स्थित गुरुद्वारे श्री गुरु सिंह सभा से अरदास के बाद प्रारंभ हुई। हाथों में निशान साहिब थामे युवाओं, कीर्तन जत्थों, महिला संगत और छोटे बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ नगर की प्रमुख गलियों से होते हुए यात्रा में भाग लिया। जगह-जगह समाज के लोगों ने संगत का स्वागत किया। यात्रा के दौरान गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन, त्याग और बलिदान क...