औरैया, नवम्बर 7 -- औद्योगिक नगर दिबियापुर की गलियों में पिछले एक पखवाड़े से हर रोज सुबह वाद्य यंत्रों पर मनमोहन संगीत के साथ भजन की गन सुनाई दे रही है। यह भजन गाने वाली साधुओं की टोली नगर के विभिन्न हिस्सों में निकलकर भजन कीर्तन करते हुए माहौल को भक्ति मय बनाती है। खास बात यह है कि टोली में शामिल साधु संत धन ,सामग्री आदि की मांग नहीं करते। नगर में हर रोज प्रभात फेरी निकालने वाले साधुओं की ये टोली राममंदिर में पिछले एक पखवाड़े से ठहरी हुई है। ये साधू एक साथ हारमोनियम,ढोलक व अन्य वाद्य यंत्रों के साथ भजन गाते हुए सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हुए निकलते हैं। शुक्रवार को रामकृष्ण नगर में समाजसेवी डॉ ए कुमार शर्मा ने सभी साधुओं का माल्यार्पण व पूजन कर सम्मान किया। सभी को सर्दी के शुरु हो रहे दौर में ब्लैंकेट भी उपहार स्वरूप दिया।

हिंदी ...