बदायूं, जनवरी 24 -- बदायूं। प्रभात फेरी के दौरान हुई पुलिस लाठीचार्ज की घटना पर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में डीएम, एसएसपी से मुलाकात की। इस दौरान दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के लिये कहा। 16 जनवरी को इस्लामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यौर कासिमाबाद में प्रभात फेरी के दौरान हुई पुलिस लाठीचार्ज की घटना को लेकर भाजपा का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को गांव पहुंचा था, जहां प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिजनों एवं घायल श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी। शुक्रवार को भाजपा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा उन्हीं पीड़ितों एवं घायलों को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बुलाकर डीएम अवनीश राय एवं एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह के समक्ष पेश किया। इस दौरान घायलों ने प्रशासन के सामने पूरी घटना की जानकारी दी। प्रतिनिधि मंडल में क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विज...