समस्तीपुर, नवम्बर 4 -- समस्तीपुर। शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित गुरुद्वारा साहिब में सिखों के पहले गुरु और सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर सोमवार की सुबह प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से निकाली गयी, जिसमें सभी सिख एवं पंजाबी समुदाय के लोग गुरू महाराज की पालकी के साथ ढोलक छैने बजाते हुए गुरु महाराज का शब्द कीर्तन करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। इस दौरान शब्द कीर्तन हुए, जिसमें सुरजीत सिंह, हरदमन सिंह, तरविंदर सिंह ने शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पपिन्दर सिंह, हरजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, रॉकी सिंह, कर्म सिंह ने बताया के तीन दिवसीय गुरूपर्व के दूसरे दिन 4 नवंबर क...