जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में तीनों विधानसभा के सभी महादलित टोलों में डोर टू डोर अभियान एवं प्रभात फेरी आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार तथा स्वीप कैलेंडर के अनुसार तीनों विधानसभा क्षेत्रों मे संबंधित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व मे विकास मित्रों द्वारा महादलित टोलो में घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मतदाता एवं नये मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...