ललितपुर, अक्टूबर 30 -- राष्ट्रीय एकता, अखण्डता के प्रतीक 'लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल' की जयन्ती के अवसर पर शुक्रवार को जिला प्रशासन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसकी व्यापक तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान ने विभिन्न विभागीय अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए निर्देश दिये कि लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती का आयोजन पूरी भव्यता और गरिमा के साथ होना चाहिए। इसमें कोई कमी नहीं रहे। प्रत्येक अधिकारी उनको सौंपे गए दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह बजे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरी से होगी। इसके पश्चात नौ बजे सरदार पटेल के जीवन, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता विषय पर स्लोगन लेखन कार्यक्रम समस्त वि...