आदित्यपुर, दिसम्बर 20 -- आदित्यपुर। प्रभात पार्क में रविवार को मतदाता सूची से मिलान को लेकर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में विभिन्न मतदान केंद्रों के मतदाताओं का वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान किया गया। साथ ही लोगों को मैपिंग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। कैंप के दौरान मतदाता सूची के सत्यापन और अद्यतन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के कैंप का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और सूची को अधिक सटीक बनाना है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, बीएलओ सुपरवाइजर सच्चिदानंद चौधरी, सुरेंद्र कुमार सिंह, नंदीश्वर कृष्ण सिंह, मनीष कुमार, अमन राज, अभिषेक मिंज, रंजीत कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। अगला कैंप 22 दिसंबर को जयप्रकाश उद्यान स्थित अंबेडकर पुस्तकालय में होगा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...