चंदौली, जून 26 -- चकिया। विकास खंड के बरौझी गांव निवासी प्रभात पटेल को अपना दल (एस) के सहकारिता मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर घोषणा की गई है। अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति ने पत्र जारी करते हुए आठ मंचों के नए राष्ट्रीय अध्यक्षों के नामों की सूची जारी की है। जिसमें जिले के बरौझी गांव निवासी प्रभात पटेल को सहकारिता मंच का नेतृत्व सौंपा गया। गुरुवार को उनके आवास पर बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता और समर्थकों ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...