सिमडेगा, जुलाई 29 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। पाकरटांड़ प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उवि सिकरियाटांड स्कूल में प्रभात कुल्लू को विदयालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोनित किया गया है। मौके पर प्रभात कुल्लू ने प्रभार लेते हुए कहा कि सकूल का समग्र प्रशासन प्रशासन और शेक्षणिक गतिविधि का प्रबंधन करना है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का पर्यावेक्षण, छात्रों के लिए एक सुरक्षित और सकारात्मक शिक्षण वातावरण बनाना। साथ ही साथ स्कूल के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए राजनीतिक योजनाएं विकसित करना शामिल है। उन्होंने सभी छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ाई करते हुए स्कूल का नाम रोशन करने की बात कही। मौके पर एम्मा बाड़ा, नीलम कुमारी, श्वेता आसमां, प्रमोद लकड़ा, विलियम भेंगरा, संध्या तिर्की, जेनिफा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...