बगहा, जुलाई 28 -- हरनाटाड़, एक संवाददाता। गनौली वनक्षेत्र में वश्वि बाघ दिवस के अवसर पर सोमवार को को प्रभातफेरी निकाल बाघों के सुरक्षा व संरक्षण को ले लोगों को जागरूक किया गया।इस प्रभात फेरी में कई विधालय के बच्चे व वनवर्ती गांवों के लोग मौजूद रहे।यह प्रभातफेरी गनौली वनक्षेत्र के वनक्षेत्र अधिकारी राजकुमार पासवान के नेतृत्व में निकाला गया।यह प्रभात फेरी में बच्चों द्वारा बाघों के लिए कई स्लोगन के नारों को बोल लोगों को जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...