गोपालगंज, नवम्बर 26 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले में प्रशासन द्वारा नशामुक्ति दिवस के मौके पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर आम लोगों को नशा से दूर रहने का संदेश दिया गया। सबसे पहले डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शहर के मिंज स्टेडियम से प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी पोस्टऑफिस चौक, सिनेमा रोड, अंबेडकर चौक, घोष मोड़, पुरानी चौक व मौनिया चौक होते हुए पुन: मिंज स्टेडियम पहुंची। प्रभातफेरी के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरह के नारे लगा कर लोगों से नशा से दूर रहने की अपील की। मौके पर उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार व अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। इसके बाद कलेक्ट्रेट के सभागार में आम लोगों को नशा से दूर रहने को लेकर कई वीडियो फिल्म दिखाए गए। इसमें जीविका दीदियों के अलावे अन्य आम महिलाएं भी शामिल हुईं। मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेसि...