गुड़गांव, नवम्बर 5 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व (गुरुपर्व) के उपलक्ष्य में शहर भर में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना हुआ है। बुधवार को गुरुद्वारों से निकाली गई प्रभात फेरियों का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। शहर में दस से अधिक स्थानों पर यह पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुद्वारों में दूर-दूर से संगत (श्रद्धालु) दर्शन और सेवा के लिए पहुंच रही है, जिसके चलते लंगरों में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस बार प्रकाश पर्व की धार्मिक यात्राओं में गुरुबाणी के पवित्र संदेशों के साथ-साथ पर्यावरण की बेहतरी का महत्वपूर्ण संदेश भी संगत को दिया जा रहा है। न्यू कॉलोनी क्षेत्र में निकाली गई प्रभात फेरी के दौरान संगत ने एक अनूठी पहल की। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह लोगों को रोककर उन्हें ...