रांची, दिसम्बर 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के तत्वावधान में बुधवार को प्रभातफेरी निकाली गई। सुबह छह बजे गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से शुरू हुई यह प्रभातफेरी होला राम तेहरी की गली और विवेकानंद अस्पताल होते हुए वापस दर्शन ड्योढ़ी गेट पहुंची, जहां अरदास के साथ इसका समापन हुआ। फेरी की समाप्ति पर संगत के लिए चाय-नाश्ते का लंगर आयोजित किया गया। देहु शिवा वर मोहि इहै... प्रभातफेरी के दौरान स्त्री सत्संग सभा और सत्संग सभा की कीर्तन मंडली ने 'देहु शिवा वर मोहि इहै, शुभ कर्मन ते कबहूं न टरौं...' जैसे भक्तिपूर्ण शबद गायनों से वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। सरदार भूपेंद्र सिंह ने 'निशान साहब' उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की, जबकि मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के समक्ष उनकी कुशल-क्षेम के लिए अरदास की। प्रक...