वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। हिंदू सम्मेलन हनुमान बस्ती ओंकारेश्वर नगर के तत्वावधान में तेलियाना स्थित श्री राम जानकी मंदिर से प्रभातफेरी रविवार को निकाली गयी। सैकड़ों की संख्या में शामिल लोगों ने जय श्री राम, हर हर महादेव, वंदेमातरम् का उद्घोष कर प्रभातफेरी का शुभारंभ किया। ढोलक की थाप, झाल- मंजीरे की झंकार के साथ श्रीराम जयराम जयजय राम का कीर्तन करते हुए सभी क्रमशः हनुमान फाटक, बलुआबीर, अंबियामंडी स्थित श्री शशीतला माता मंदिर पहुंचे। श्रीरामरक्षा स्तोत्र, हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत प्रभातफेरी का समापन किया गया। प्रभातफेरी के माध्यम से संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बस्ती एवं मुहल्ले स्तर पर आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन के लिए सनातनधर्मावलंबियों को आमंत्रित किया गया। 21 दिसंबर को अपराह्न 1 बजे से बलुआबीर में ह...