संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में हिन्द की चादर, धर्म एवं मानवता की रक्षा हेतु अपना शीश समर्पित करने वाले गुरु तेगबहादुर साहिब की अमर शहादत की स्मृति में खलीलाबाद स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से शहीदी पर्व का आयोजन चल रहा है। शहीदी पर्व के चौथे दिन गुरुद्वारे से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी सुगर मिल तिराहे तक गई वहां से वापस लौट विश्राम दिया गया। प्रमुख कार्यक्रम 7, 8 एवं 9 दिसम्बर को आयोजित किए जाएंगे।गुरु साहिब की लाशानी शहादत विश्व इतिहास में अतुलनीय मानी जाती है। इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संगत द्वारा भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार को चौथे दिन प्रभात फेरी से हुई। प्रभात फेरी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से प्रारंभ होकर बैंक चौराहा...