लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा साहिब गोला में आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी सरदार मंजीत सिंह मग्गू के निवास पंजाबी कॉलोनी से शुरू होकर गुरुद्वारा साहिब पहुंची। वापसी पर हजूरी रागी जत्थे ने शबद-कीर्तन से संगत को निहाल किया। जत्थे में सुखविंदर सिंह टोनी, जसपाल सिंह, मनदीप सिंह सन्नी, जयदीप सिंह, साहिल सिंह, नवनीत कौर, रंजीत कौर, दशमीत कौर, करिश्मा कौर, दीवान सिंह, गुरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, अर्शदीप सिंह, प्रीतम सिंह, गुरमीत सिंह और करनैल सिंह सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे। गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...