वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी। आरएसएस के शताब्दी वर्ष के अवसर पर मोहल्ला स्तर पर होने वाले हिंदू सम्मेलन में सहभागिता के लिए रविवार को ओंकारेश्वर नगर में प्रभातफेरी निकाली गई। इसके माध्यम से लोगों को सम्मेलन में शामिल होने का बुलावा दिया गया। राम नाम संकीर्तन करते हुए प्रभातफेरी हनुमान फाटक, बलुआबीर, अंबियामंडी होते हुए राम मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। इसमें विष्णुदास, केवल कुशवाहा, संदीप सिंह, संतोष साहू, दयाशंकर त्रिपाठी, नारायण केशरी, नवीन वर्मा, रूपेश वर्मा, दीपक कुशवाहा, जितेंद्र, राजेश, रामेश्वर, चंद्रभूषण, सत्यप्रकाश, मदन, अवधेश, हिमांशु, गोपाल आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...