भभुआ, अप्रैल 8 -- अभिभावकों को जागरूक कर स्कूल में मिलनेवाली सुविधा की जानकारी दी सरकार की योजनाओं व शिक्षा की व्यवस्था के बारे में शिक्षकों को बताया (युवा पेज) रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के श्री नेहरू प्लस टू उच्च विद्यालय नौहट्टा के प्रधानाध्यापक श्रीराम कमल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को नामांकन पखवारा को लेकर प्रभातफेरी निकाली गई। इसके माध्यम से बच्चों का नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया गया। अभिभावकों को बताया कि विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा, स्मार्ट कक्षा, शुद्ध पेयजल, शौचालय, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक संचालन युक्त विद्यालय, स्वच्छता, पर्याप्त कमरे, शिक्षक, प्रयोगशाला, पुस्तकालय की सुविधा है। इसके लिए सरकार की योजनाओं का भी लाभ मिलता है। शिक्षकों ने उन्हें बताया कि हर माह जांच परीक्षा और अभिभावक-शिक्षक संगो...