नवादा, अगस्त 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के सहयोग से प्रभातफेरी निकाली गई। सुबह 6:30 बजे निकाली गई प्रभातफेरी में स्कूली बच्चे शामिल हुए। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशन में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया। इस क्रम में बच्चों ने भारत माता के जयकारे लगाए जबकि वंदे मातरण का जयघोष निरंतर जारी रहा। प्रभातफेरी में नौनिहालों का उत्साह और जोश गजब का रहा। इधर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ब्रिगेड के द्वारा भी झंडा रैली निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ शहर के चौक-चौराहों से होते हुए प्रजातंत्र चौक पर यह सम्पन्न हुआ। ब्रिगेड के अध्यक्ष मनीष कुमार सिन्हा की अगुआई में सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन व पुष्प अर्पण करते हुए उनके जयका...