मेरठ, अगस्त 8 -- ऊर्जा भवन के सामने प्रभातनगर इलाके में केबल फुंकने के कारण करीब 16 घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। इस मामले में उपभोक्ता और जूनियर इंजीनियर के बीच हुई बातचीत की ऑडियो भी वायरल हो रही है। इसमें जूनियर इंजीनियर रात में बिजली संकट की कर्मचारियों द्वारा जानकारी नहीं दिए जाने और अधिकारियों द्वारा फोन कॉल रिसीव नहीं करने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। भाजपा नेता आशीष अग्रवाल की शिकायत के बाद अधिकारी और कर्मचारी हरकत में आए, तब जाकर दोपहर में दो बजे बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई। सेंट लुक्स बिजलीघर से जुड़े प्रभातनगर इलाके में बुधवार रात करीब दस बजे एबीसी केबल फुंकने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। क्षेत्रवासी उपकेंद्र और कर्मचारियों को फोन मिलाते रहे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी ने रात करीब दो बजे बिजली आपूर...