सहारनपुर, जुलाई 26 -- प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में तीज महोत्सव बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। रंग-बिरंगे गुब्बारों और रंगीन छतरियों से सजे ग्राउंड में आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में रिया ने प्रथम, तानिया ने द्वितीय और मानवी तृतीय रही। अनुष्का और अंशु को सांत्वना पुरस्कार मिले। म्यूजिकल चेयर गेम, समूह नृत्य में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया। प्रधानाचार्या शालू चौधरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों का न केवल मनोरंजन करते है वरन् उनकी रचनात्मकता और आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं। अध्यापिकाओं बालेश, पूजा सैनी, नीरज चौधरी, दीपा, असारा, रूपाली, आकांक्षा और शिवानी का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...