नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- भारत ए ने रविवार को तीसरे और अंतिम अनौपचारिक वनडे में ऑस्ट्रेलिया ए को दो विकेट से हराया। भारत ए ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की 68 गेंद में 102 रन की आक्रामक पारी खेली। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर और रियान पराग ने अर्धशतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यक्रम के लचर प्रदर्शन के बावजूद 49.1 ओवर में 316 रन बनाए। कप्तान जैक एडवर्ड्स ने 75 गेंदों में 89 रन और लियाम स्कॉट ने 64 गेंद आक्रामक 73 रन बनाए। भारत ए की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 35वें ओवर के बाद तीन विकेट पर 262 रन के साथ मजबूत स्थिति में थी लेकिन इसके बाद विकेटों के पतझड़ के कारण मैच रोमांचक हो गया। टीम ने 57 गेंद के अंदर पांच विकेट गंवा दिये, जिससे स्कोर आठ विकेट पर 301 रन हो गया। विप्रज निगम (32 ग...