प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 20 -- सेवा पखवारा के क्रम में शनिवार को हादीहाल तुलसी सदन में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन, दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीता शरण त्रिपाठी सदस्य प्रदेश कार्यसमिति एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक राजेंद्र मौर्य तथा संगम लाल गुप्ता पूर्व सांसद रहे। संचालन अनुराग मिश्रा जिला मंत्री ने किया। अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कर सुधारों में ऐतिहासिक बदलाव किए हैं। जीएसटी दरों में कटौती कर आम जनता को राहत दी गई है। ...