गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत रविवार प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह सम्मेलन अपराह्न 3 बजे से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह, नौका विहार के निकट आयोजित होगा। भाजपा महानगर इकाई इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों में जुटी है। शनिवार को बेनीगंज स्थित भाजपा महानगर कार्यालय पर तैयारी बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। तैयारी बैठक की अध्यक्षता महानगर संयोजक राजेश गुप्ता ने की। बैठक में भाजपा पार्षद, महानगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकर्ता और कार्यक्रम संयोजक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। भाजपा पदाधिकारियों क...