अयोध्या, सितम्बर 20 -- अयोध्या, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस से प्रारम्भ हुए सेवा पखवारा के अंतर्गत शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्ध नागरिकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेवा को राजनीति का मूलमंत्र बनाया है। आज देश जिस विकास पथ पर अग्रसर है, उसका श्रेय उनके जनकल्याणकारी दृष्टिकोण को जाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि सेवा पखवारा केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का अभियान है। मौके पर पूर्व जिल...