मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- मुरादाबाद। भाजपा जिला एवं महानगर द्वारा जिला अध्यक्ष आकाश पाल एवं महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला के नेतृत्व में संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रबुद्ध वर्ग संवाद सम्मेलन का आयोजन महानगर कार्यालय बुद्धि विहार में किया गया। मुख्य अतिथि पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया एवं विशिष्ट अतिथि एमएलसी हरी सिंह ढिल्लो, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा शामिल रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं वन्देमातरम गायन कर नमन किया। इसके बाद प्रबुद्ध वर्ग संवाद सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल भारत की राजनीति को एक नई दिशा दी बल्कि करोड़ों भारतीयों के जीवन में आशा की किरण जगा द...