गोरखपुर, जून 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता रेलवे डेरी कॉलोनी में प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को आयोजित होने वाली प्रबुद्ध वर्ग चौपाल इस बार भी उमंग और उल्लास से भरपूर रही। एक्सीलेंस एकेडमी के तत्वावधान एवं सुभाष दुबे के संयोजन में हो रही इस चौपाल में गोरखपुर के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार रामराव ने की और शुभारंभ सुभाष यादव की भावनात्मक भोजपुरी रचना 'जग में माई बिना. से हुआ। वरिष्ठ अध्यापक कमलाकांत ने चौपाल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। रेल सेवा से सेवानिवृत्त लोकगायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने समां बांधा 'जरत बा चाम, घाम लागता बेसी.। रेल कर्मचारी नेता मुन्नी लाल ने पेंशन संबंधी जानकारी दी। सभी वरिष्ठजन फिल्मी गीत 'जिंदगी प्यार का गीत है. पर झूम उठे। डॉ. धर्मदेव सिंह की कविताओ...