बिहारशरीफ, मई 19 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। प्रबुद्ध नागरिक मंच बिहारशरीफ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नगर आयुक्त दीपक मिश्र से मुलाकात कर शहर की समस्याओं को लेकर आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा। मंच ने ऊंचे स्पीड ब्रेकरों से होने वाली परेशानी, मछली बाजार के पास नालों और अधूरी सड़कों, धूल और मच्छरों की समस्या, उर्दू में साइन बोर्ड और जलापूर्ति पाइपों के रिसाव पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में भाकपा माले के अनिल पटेल, वकील सत्येंद्र कृष्णन, आम आदमी पार्टी के शिव सत्य प्रभाकर, इंसाफ मंच के सरफराज खान व संयोजक मो. जाहिद अंसारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...