रांची, अगस्त 25 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रबुद्ध नागरिक मंच की बैठक डॉ रामधीर तिवारी के केशवनगर स्थित आवास में हुई। इस दौरान रातू दुकानदार संघ के पूर्व अध्यक्ष अरविंद पांडेय ने कहा कि मंच के गठन का मुख्य उदेश्य क्षेत्र का सभी तरह का विकास हो। बैठक को जोगिंदर महतो, सुरेन्द्र महतो, संजय मिश्र, रामनंदन महतो, जगदीश साहू और अंजुम खान ने संबोधित किया। इसके बाद बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मंच का निबंधन कराने, सदस्यता शुल्क निर्धारित कर जमा करने, मंच का गठन करने, मंच के व्हाट्सएप ग्रुप में अनावश्यक पोस्ट नहीं करने, प्रखंड की सभी पंचायत के प्रबुद्ध ग्रामीणों को मंच से जोड़ने का निर्णय लिया गया। बैठक में स्व: अजय साहू के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन आयोजक डॉ रामधीर तिवारी ने किया। धन्...