पूर्णिया, जून 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रबुद्धम अकैडमी ने हर साल की तरह इस साल भी जेईई मेन के बाद एडवांस में भी कुल छह छात्रों को सफलता दिलवाकर पूरे सीमांचल में अपनी विश्वसनीयता को बरकरार रखा है। इस वर्ष अर्जुन वर्मा ने 528 रैंक लाकर यह साबित किया कि किसी मेधावी छात्र को सही दिशा-निर्देश देकर बेहतरीन अंक हासिल करवाया जा सकता है। अर्जुन वर्मा पूर्णिया के पूर्व डी एम के पुत्र हैं। भूतनाथ मंदिर के पास रह रहे देवकांत भारती और कुमारी सुधा के पुत्र सिद्धार्थ भारती की कैटेगरी रैंक 3433 हैं और इन्होंने आईआईटी में मैकेनिकल या सिविल ब्रांच लेकर पढ़ने का मन बनाया है। कसबा के सबदलपुर के रहने वाले पवन कुमार साह और मीनाक्षी कुमारी के पुत्र शिवांग कुमार की कैटेगरी रैंक 8900 है। वहीं शास्त्री नगर के शंभू कुमार घोष के पुत्र अरिहंत ने जेनरल कै...