बिजनौर, दिसम्बर 4 -- हल्दौर। गुरुवार को बिजनौर नूरपुर मार्ग स्थित गांव छज्जूपुरा के समीप भाजपा नेता रवि धारीवाल ने प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित कर केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों व उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पति एडवोकेट ऐश्वर्या मौसम चौधरी ने कहा कि चांदपुर विधानसभावासियों को नमन करता हूं। यहां के लोग जागरूक और विकास के प्रति समर्पित हैं। मोदी-योगी सरकार के सुशासन ने प्रदेश में जनता के विचारों में सकारात्मक परिवर्तन किया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पहले से कहीं अधिक सुदृढ़ हुई है।उन्होंने मोदी सरकार की खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी योजनाओं को युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें परिवारवाद नहीं है। पार्टी ने हमेशा पंक्ति में खड़े अंतिम व्...