हल्द्वानी, जून 16 -- लालकुआं, संवाददाता। भाजपा की ओर से विकसित भारत का अमृतकाल, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष थीम के तहत हल्दूचौड़ मंडल में एक प्रबुद्धजन गोष्ठी का आयोजन किया गया। विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, मुख्य वक्ता के रूप में जिला महामंत्री नवीन भट्ट और रंजन वर्गली ने केंद्र सरकार की योजनाओं आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना और मेक इन इंडिया पर विस्तृत जानकारी दी। वक्ताओं ने बताया कि इन 11 वर्षों में भारत ने आर्थिक, सामाजिक और सैन्य क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। जिला संयोजक दिनेश खुल्बे, मंडल अध्यक्ष विजय रोहित दुमका, राजकुमार फुलारा, दया किशन दुमका, अशोक पड़ालनी, कमल मुनि जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...