मऊ, सितम्बर 12 -- मऊ। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 अभियान के तहत शासन द्वारा नामित जिला नोडल अधिकारियों डा.दया निधि मिश्रा सेवानिवृत्ति आईपीएस, डा. वशिष्ठ नारायण पाण्डेय सेवानिवृत प्रोफेसर एवं पृथ्वी पाल सिंह सेवानिवृत्ति मुख्य अभियंता ने शुक्रवार को डीसीएसके पीजी कॉलेज एवं डीएवी इंटर कॉलेज में छात्रों और शिक्षाविदों के साथ संवाद किया। संवाद के दौरान प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए सुझाव मांगे। देश को विकसित देश बनाने के लिए सूचना विभाग द्वारा जारी क्यूआर कोड को स्कैन कर दें अपने सुझाव देने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डा. दयानिधि मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश केवल भारत की संस्कृति और अध्यात्मिक आत्मा का केंद्र ही नहीं बल्कि राष्ट्र की राजनीतिक चेतना और आर्थिक आकांक्षाओं का सशक्त वाहक भी है। भारत के अमृत काल में प्...