महोबा, अप्रैल 23 -- महोबा। जिले से शीर्ष अधिकारियों के स्थानांतरण का दौर जारी है। जिलाधिकारी के स्थानांतरण के बाद पुलिस अधीक्षक का भी स्थानांतरण हो गया है। शासन ने प्रबल प्रताप सिंह को जिले की पुलिस विभाग की कमान सौंपी हैं। बता दें कि एक दिन पहले जिलाधिकारी मृदुल चौधरी का स्थानांतरण झांसी किया गया था शासन ने 9 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं जिसमें पुलिस उपयुक्त कमिश्नेन्ट लखनऊ प्रबल प्रताप सिंह को जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है ।यहां तैनात रहे पलाश बंसल को बांदा पुलिस अधीक्षक बनाया गया। कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए शासन स्तर पर स्थानांतरण महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...