हापुड़, अक्टूबर 27 -- नगर के रेलवे रोड स्थित आरके प्लाजा में हिंदी साहित्य परिषद के तत्वावधान में कवि प्रेम निर्मल द्वारा संपादित ऑपरेशन सिंदूर काव्य संकलन का हर्षोल्लास के साथ विमोचन किया गया। समारोह का शुभारंभ अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार, विजय कुमार गोयल, विजेंद्र गर्ग, ललित कुमार अग्रवाल, अमित कुमार अग्रवाल, राम आसरे गोयल, महावीर वर्मा मधुर आदि ने दीप प्रज्जवल्लित किया। शिक्षाविद विजय कुमार गोयल को राष्ट्र गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया। वहीं 11 अगस्त 1942 के स्वतन्त्रता आंदोलन में तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर गोली कांड में वीर गति को प्राप्त हुए एवं कुछ स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम के अमर सैनानी चौधरी रघुवीर नारायण त्यागी के सुपौत्र को शाल आदि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रचनाकारों ने काव्यप...