सहारनपुर, नवम्बर 19 -- दी विद्या प्रचारक सभा गंगोह की प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के सर्वसम्मत चुनाव की घोषणा कर दी गई है। चुनाव अधिकारी व अंबेहटा के गांधी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार गर्ग द्वारा परिणाम की घोषणा की गई। जिसके अनुसार कालेज परिसर में हुई चुनाव प्रक्रिया में नामांकन के दौरान तीन पदाधिकारियों व 8 सदस्यों के चयन के लिए 11 लोगों ने ही नामांकन दर्ज किये थे। अब सर्वसम्मत चुनाव परिणाम घोषित करते हुए रघुनन्दन गोयल अध्यक्ष, अनूप कुमार सिंघल सचिव व मुकेश कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि कार्यकारिणी में योगेश गर्ग, विकास गर्ग, मनी गोयल, राकेश गर्ग, विशाल जैन, अनुराग गोयल, संजय कुमार गर्ग व दिनेश कुमार मित्तल को सदस्य बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...