मुजफ्फर नगर, नवम्बर 27 -- पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबन्ध निदेशक रवीश गुप्ता (आईएएस) ने निरीक्षण करते हुए रिवेम्पड म्पड डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम (आरडीएसएस) के तहत चल रहे एग्रीकल्चर फीडर सेग्रीगेशन कार्यों की प्रगति का परखा और आकंलन किया। उन्होंने खतौली में मैर्सस वीवीआईपी इन्फ्राटेक लि. के खतौली स्टोर का औचक निरीक्षण किया। वहीं सामग्री का सैम्पल जांच के लिए लैब में भेजा है। प्रबंध निदेशक ने मैर्सस वीवीआईपी इन्फाटैक लि. को सामग्री की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। प्रबन्ध निदेशक ने स्टोर में रखी सामग्रियों में से एक 25 केवीए ट्रांसफार्मर एवं 11 केवी टीपीएमओ फ्यूज सेट का रेन्डम सैम्पल परीक्षण लैब में भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजना के कार्यों में उच्च गुणवत्ता मानकों का सख्ती से पालन किय...