सोनभद्र, नवम्बर 29 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल बीना परियोजना के उत्खनन विभाग में कार्यरत सहायक प्रबन्धक सुमित बरनवाल को उनके आवास से शुक्रवार शाम लगभग आठ बजे अचानक शक्तिनगर पुलिस द्वारा उठा लिए जाने से कोयला अधिकारी भड़क गये। कोल माइन्स आफिसर्स एसोसिएशन बीना शाखा ने तत्काल मामले की सूचना परियोजना प्रबन्धन को देते हुए तत्काल अधिकारी को रिहा करने की मांग की। शनिवार सुबह आपातकालीन बैठक कर पुलिस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए पुलिस प्रशासन को आगाह किया कि इस प्रकार की मनमानी बर्दाश्त नही होगी। प्रतिक्रिया देख हरकत में आयी पुलिस ने सुबह लगभग दस बजे अधिकारी को पूछताछ के बाद घर वापस भेज दिया जिसके बाद मामला कुछ शांत हुआ। पुलिस का कहना है कि बीना वर्कशाप में बीते आठ नवम्बर को हुई डंम्पर इंजन चोरी के मामले में सम्बन्धित अधिकारियों से प...