संभल, फरवरी 18 -- चन्दौसी। शहर के एक कालेज की प्रबंध समिति ने कालेज के प्राचार्य व एक प्रोफेसर को साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ किए जाने के आरोप में निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ एक महिला प्रोफेसर रिपोर्ट भी दर्ज करा चुकी है। प्रबंध समिति द्वारा गठित जांच समिति भी इसकी जांच कर रही है। कालेज की एक महिला ने प्रोफेसर ने कालेज के प्राचार्य डा़ दानवीर सिंह यादव व प्रोफेसर डा़ प्रवीन कुमार के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इससे पूर्व 27 दिसंबर 2024 को प्रबंध समिति से भी शारीरिक व मानसिक शोषण, विद्यालय के वोकेशनल कोर्सेस में अध्यापकों की नियुक्ति व विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक की डयूटी में अनियमितताओं व वोकेशनल कोर्सेस की प्रयोगात्मक परीक्षा में भ्रष्टाचार व अवैध धन वसूली की शिकायत की गई थी। आरोपों के मददेनजर प्रबंध समि...