बरेली, दिसम्बर 11 -- नवाबगंज। कस्बे के जेपीएन इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स के सहायक रजिस्ट्रार ने विद्यालय प्रबंधक को पत्र भेजकर दो सप्ताह के अंदर बिंदुवार रिपोर्ट तलब की है। कस्बे के भाजपा नेता सचिन रस्तोगी ने फरवरी 2024 में कस्बे के जेपीएन इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति चुनाव को नियम विरुद्ध बताते हुए सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स से शिकायत की थी। उनका आरोप है कि चुनाव से पहले फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स कार्यालय से विद्यालय के वैध सदस्यों की सूची प्राप्त नहीं की गई और नियमों को अनदेखा कर विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव करा दिया गया। इतना ही नहीं जिन सदस्यों को इस चुनाव में शामिल किया गया था उन्हें उच्च न्यायालय पहले ही अयोग्य घोषित कर चुका है। उनकी शिकायत पर सहायक रजिस्ट्रार नीरज उर्फ यादवेंद...