बागपत, मई 31 -- जनता वैदिक इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के एक जून को होने वाले चुनाव से पहले शुक्रवार को एसपी ने मतदान एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दरअसल, 10 साल बाद समिति के चुनाव होने जा रहे हैं। 18000 से ज्यादा सदस्यों/मतदाताओं द्वारा एक जून को मतदान में हिस्सा लेना है। राजकीय हाईस्कूल चौबली की प्रधानाचार्या एवं निर्वाचन अधिकारी सरोज कुमारी के निर्देशन में चुनावी प्रक्रिया चल रही है। 14 मई को प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। वहीं एक जून को सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के बीच शुक्रवार को एसपी सूरज कुमार राय मतदान स्थल पहुँच...